[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कटाणी रास्ते पर अंडरब्रिज बनाने की मांग:ग्रामीणों ने डीआरएम से की मांग, खेतों तक आवागमन होगा आसान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कटाणी रास्ते पर अंडरब्रिज बनाने की मांग:ग्रामीणों ने डीआरएम से की मांग, खेतों तक आवागमन होगा आसान

कटाणी रास्ते पर अंडरब्रिज बनाने की मांग:ग्रामीणों ने डीआरएम से की मांग, खेतों तक आवागमन होगा आसान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू के बूंटिया, ढाढ़र, राणासर, दांदू और घांघू के ग्रामीण सोमवार दोपहर रेलवे डीआरएम गौरव गोविल से मुलाकात की। ग्रामीणों ने कटाणी रास्ते पर अंडरब्रिज बनाने और आवागमन के लिए रास्ता देने की मांग की।

ग्रामीणों ने अपनी मांगों का ज्ञापन डीआरएम को सौंपा। ज्ञापन में गांव के बंशीधर, शीशपाल, सेवाराम और हरफूल ने बताया कि सादुलपुर से चूरू रेलवे लाइन के बीच पोल संख्या 272 से 272.01 किलोमीटर पर एक कटाणी रास्ता है। यह रास्ता गांव बूंटिया से रोही बूंटिया और ढाढ़र, राणासर, दांदू और घांघू जाने का वर्षों से चला आ रहा है। यह रास्ता आगे कई गांवों से होकर झुंझुनूं तक जाता है। रेलवे लाइन के दोनों तरफ कच्ची ग्रेवर रोड बनाई जा चुकी है। रेलवे की ओर से ब्रॉडगेज के निर्माण से यह रास्ता बाधित हो गया है।

वर्तमान में इस लाइन के दोहरीकरण के कारण पहले से भी ज्यादा परेशानियां होंगी। ग्रामीणों ने रास्ते को लेकर कई बार रेलवे अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिकायत की है, लेकिन रेलवे अधिकारियों की ओर से इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। मजबूरी में इस रास्ते का उपयोग करने पर कई बार पशुओं और जान-माल का नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से चले आ रहे इस कटाणी रास्ते पर अंडरब्रिज का निर्माण अब जरूरी हो गया है। यह रास्ता ग्रामीणों के खेतों की ओर जाता है, इसलिए अंडरब्रिज बनाया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में मदन शर्मा, हरफूल, बलवीर, पवन कस्वां, लक्ष्मी, सावित्री, सुभाषचंद्र, प्रभूदयाल, उदयभान, सूरजभान और ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।

Related Articles