[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का निरीक्षण:डीआरएम ने समय पर काम पूरा करने के दिए निर्देश, यात्री सुविधाओं पर दिया जोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का निरीक्षण:डीआरएम ने समय पर काम पूरा करने के दिए निर्देश, यात्री सुविधाओं पर दिया जोर

चूरू रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का निरीक्षण:डीआरएम ने समय पर काम पूरा करने के दिए निर्देश, यात्री सुविधाओं पर दिया जोर

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल बीकानेर डिवीजन के डीआरएम गौरव गोविल सोमवार दोपहर चूरू रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। डीआरएम गोविल ने वेटिंग हॉल, वातानुकूलित वेटिंग हॉल, टिकट विंडो, पार्किंग स्थल और रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट सहित कई स्थानों का जायजा लिया। वे एक विशेष ट्रेन से चूरू पहुंचे थे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों और निर्माण कार्य करने वाली फर्म को गुणवत्तापूर्ण काम करने और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। डीआरएम ने बताया कि यह निर्माण कार्य करीब दस महीने पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि नक्शे में कुछ बदलाव के कारण समय लग रहा है। हालांकि वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य अच्छी गति से और बेहतर तरीके से किया जा रहा है।

डीआरएम गोविल ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रक्षाबंधन के बाद गोगाजी महाराज का मेला शुरू हो जाएगा। इससे ट्रेनों में यात्री लोड काफी बढ़ जाएगा। इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। निरीक्षण के समय रेलवे आरपीएफ एसआई राजेश कुमार सहित कई रेलवे अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles