जीवन संजीवनी अभियान में अंगदान जागरूकता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए जिले को मिला सम्मान
जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग की प्रेरणा से अब तक 11 हजार लोग ले चुके हैं अंगदान का संकल्प

झुंझुनूं : अंगदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए जीवन ’संजीवनी अभियान’ में अंगदान के लिए आमजन को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से ऑनलाईन पंजीयन करवाने के लिए झुंझुनूं जिले को सोमवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम सम्मानित किया गया। जिले की ओर से यह सम्मान जिला कलक्टर प्रतिनिधि सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ राकेश साबू ने प्राप्त किया। कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने इस अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों निजी संस्थानों, स्वयं सेवकों सहित आमजन को बधाई दी। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग के निर्देशन में जिले ने इस मुहिम को सफल बनाया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित जीवन संजीवनी अभियान के तहत अंगदान के लिए NOTTO पर ऑनलाइन संकल्प लेकर पंजीयन कराने के लिए आमजन को जागरूक और प्रेरित करने की मुहिम जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग के निर्देशन में जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के सहयोग से चलाई गई, जो निरंतर जारी है जिसमें शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक झुंझुनूं जिला प्रदेश तीसरे स्थान पर था। वर्तमान में जिले के ग्यारह हजार लोगों ने इस अभियान में जुड़ कर ऑनलाइन संकल्प ले चुके हैं। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि इस अभियान में जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने गहरी रुचि दिखाई जिससे प्रेरित होकर सभी विभागों और निजी संगठनों ने आमजन को प्रेरित किया। उन्होंने सभी विभागों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि अंगदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। आज विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी उसके शरीर के विभिन्न अंग जैसे लिवर, किडनी, हार्ट, लंग्स, इंस्टीटाइन, पेनक्रियाज, आंखे किसी ओर जीवित जरूरत मन्द व्यक्ति के काम आ सकती हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर चलेगा और आमजन को जागरूक किया जाएगा।