बिगड़ती कानून व्यवस्था व स्मार्ट मीटरो को लेकर कांग्रेस का एसडीएम कार्यालय के सामने हल्ला बोल,
प्रधान मनीषा गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणो ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संपादक : डॉ आजाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के बैनर तले कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और स्मार्ट मीटरों के नाम पर हो रही कथित लूट के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी की और प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। इस कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। प्रधान मनीषा गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पुंजीपतियो को फायदा पहुंचाने के लिए आमजन पर स्मार्ट मीटर योजना थोपी जा रही है। जब गरीब मजदूर व अन्य लोग इसका विरोध करते हैं तो उन पर जबरन मुकदमे लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके अलावा खेतड़ी क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। खनन माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से खनन माफिया प्रतिबंध क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन करने में लगे हुए है।
क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ जाने से आए दिन अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। इसके बावजूद भी अपराधिक घटनाओं को रोकने को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है। खेतड़ी क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में जंगली जानवरों को लाकर तो छोड़ दिया, लेकिन जानवरों को रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं की गई।
वन विभाग की ओर से मात्र चार फीट की दिवार बनाई गई है, जिसको पार कर जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में घुस रहे है। जंगली जानवरों ने पिछले एक माह में 15 से अधिक जगह वारदात कर मवेशियों का शिकार किया है, लेकिन गरीब वर्ग के लोगों को इसका मुआवजा तक नहीं दिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा पंचायत चुनाव व निकाय चुनाव में देरी करने से आमजन के विकास कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंचायतों के परिसिमन में पारदर्शिता से करवाने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोलो ग्राउंड से एसडीएम कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली तथा एसडीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, पाबूदान सिंह, श्रवणदत नारनौलिया, चुन्नीलाल चनेजा, विक्रम सिंह, महावीर प्रसाद, भागीरथ कसाणा, निरंजन चौधरी, शंकर बीलवा, जितेंद्र बडाऊ, प्रकाश अवाना, रविन्द्र फौजी, रमेश पांडे, शमशेर चौधरी, निरंजन लाल चौधरी, रोहिताश कांकरिया, विजय सैनी, केवलराम, पार्षद राहुल सैनी, विष्णु नायक, निरंजन लाल सैनी, प्रभूदयाल मानोता, रतिराम, कृष्ण कुमार, केलाश गुर्जर, जयराम, संजय कसाणा, महावीर राजोरिया, मुकेश सैनी, प्रवीण गुर्जर, वीरेंद्र पायल सहित सेकड़ों कॉंग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।