कमूल एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान में गांव की महिलाओं को पौधे वितरित किए गए
एनजीओ द्वारा मानसून में 1162 पौधे निःशुल्क वितरित किए गए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : श्रवण कुमार फगेड़िया
सीकर : कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ की टीम द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान सघन पौधारोपण अभियान के अंतिम चरण में रविवार को गोकुलपुरा, राजपुरा, परेवड़ी गांव में महिलाओं को छायादार एवं फलदार पौधे वितरित किए गए । मातृ शक्ति होने के कारण महिलाएं पौधे को पेड़ बना सकती हैं इसलिए गांव की महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताकर पौधे को पेड़ बनाने की शपथ भी दिलाई गई ।
निःशुल्क पौधे वितरण अभियान में 1162 पौधे वितरित किए
संस्थान सचिव सुमन नेहरा ने बताया कि इस मानसून में सघन पौधारोपण अभियान के तहत कमूल एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु सीकर जिले के सरकारी स्कूलों, कार्यालयों एवं आस पास के गाँव, ढाणियों में लगातार सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके तहत कुल 1162 पौधे निःशुल्क वितरित कर पौधारोपण किया गया । इनमें छायादार, फलदार, औषधीय एवं सजावटी पौधों की 20 वैरायटी शामिल रही ।
इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, मीडिया प्रभारी रामसिंह तेतरवाल, शहरी विकास फगेड़िया, पवन मोगा, मंजू मील, भंवरी देवी, सोहनी देवी, कंवरी देवी, किशनी देवी, गोरी देवी, अनीता, संगीता, बबीता, कमला रणवा, सुमन रणवा, किरण आदि महिलाएं उपस्थित रही ।