नीमकाथाना माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति की अनिश्चित कालीन हड़ताल
नीमकाथाना माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति की अनिश्चित कालीन हड़ताल

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा खनन सेक्टर में लागू किये जा रहे नियमों के विरोध में अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की है | इस सम्बन्ध में समिति अध्यक्ष सुन्दर मल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी खनन पट्टा धारियों द्वारा 25 प्रतिशत रॉयल्टी बढ़ाये जाने, एक राज्य में दो दर से रॉयल्टी वसूल करने, हरियाणा सरकार द्वारा राजस्थान से जाने वाले खनिज पर 80 रूपये प्रति टन अतिरिक्त istp शुल्क वसूली करने, खदानों में ए आई के द्वारा जबरन पंचनामा बनाने , ट्रैक्टरों के रवन्ना और टी पी काटने पर जुर्माना लगाने, अव्यवाहरिक ड्रोन सर्वे लागू करने आदि का विरोध करते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को समिति उपाध्यक्ष महेंद्र गोयल, सचिव शंकर सैनी ने खनन और क्रेशर को उद्योग का दर्जा देने की मांग की, कोषाध्यक्ष छगन मोदी, प्रमोद बाजौर ने भी सम्बोधित किया बैठक में दिनेश अग्रवाल, सीताराम यादव ,महेश मेगोतिया, बलबीर चौधरी, ज्ञानीराम यादव, प्रदीप यादव, अनील जोशी, प्रहलाद सैनी, भगत सिंह बाजौर, पीयूष मेगोतिया, समेत सैकड़ों खनन पट्टाधारी और क्रेशर संचालक मौजूद रहे ।