[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर के गोठया छोटी गांव में पौधारोपण:श्मशान भूमि में लगाए 101 पौधे, पालिका ईओ ने की शुरुआत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर के गोठया छोटी गांव में पौधारोपण:श्मशान भूमि में लगाए 101 पौधे, पालिका ईओ ने की शुरुआत

सादुलपुर के गोठया छोटी गांव में पौधारोपण:श्मशान भूमि में लगाए 101 पौधे, पालिका ईओ ने की शुरुआत

सादुलपुर : सादुलपुर के निकटवर्ती गांव गोठया छोटी की श्मशान भूमि में 101 पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत पालिका ईओ राकेश अरोड़ा ने की, जिसका आयोजन पार्षद प्रतिनिधि जयवीर ढाका की ओर से किया गया। जयवीर ढाका ने बताया कि श्मशान जैसी जगहों पर पौधारोपण न केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य है, बल्कि यह जीवन और मृत्यु के बीच पर्यावरण संतुलन का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं है, बल्कि उन्हें संरक्षित करना भी है। इससे कुछ वर्षों बाद यह स्थल छायादार और शुद्ध वातावरण देने वाला बन सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान पालिका ईओ राकेश अरोड़ा ने ग्रामीणों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पालिका क्षेत्र के 15 किलोमीटर की दूरी तक शौचालय के सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए कॉल कर सकते हैं। कॉल पर पालिका स्वयं टैंक खाली करवाएगी। अरोड़ा ने यह भी बताया कि हर 3 साल बाद टैंक को खाली करवाना आवश्यक है। इसके न होने पर टैंक में जहरीली गैस बनने लगती है, जो मानव के लिए बेहद घातक है। उन्होंने ग्रामीणों को साफ-सफाई के लिए भी जागरूक किया।

इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार आरोड़ा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जयवीर ढाका, जगदीश पुनिया, सत्यवान सयोराण, जयवीर ढाका, विनोद कुमार, विकाश ढाका, पीयूष, विजेंदर, कुलदीप आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles