सुजानगढ़ में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल:लॉयन्स क्लब ने बांटे 1000 से अधिक छायादार पौधे, सार संभाल का दिया संकल्प
सुजानगढ़ में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल:लॉयन्स क्लब ने बांटे 1000 से अधिक छायादार पौधे, सार संभाल का दिया संकल्प

सुजानगढ़ : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए लॉयन्स क्लब सुजानगढ़ की ओर से रविवार को शहर के घंटाघर चौक पर छायादार वृक्षों के एक हजार से ज्यादा पौधे आमजन को निशुल्क वितरित किए गए। यह वितरण वन विभाग के सहयोग से लॉयन एडवोकेट रजनीकांत सोनी के संयोजन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर लॉयन MJF कमल तापड़िया ने बताया कि यह कार्यक्रम राजस्थान सरकार की ‘हरियाळो राजस्थान’ थीम को समर्थन देने और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उन्हें सुरक्षित रखकर बड़ा करना भी हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान आमजन से अपने आस-पास अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कीलका, समाजसेवी दिलीप कटारिया, ट्रैफिक इंचार्ज निवास पिलानिया, मुकेश कुमार, महावीर, जयचंद और राजेंद्र जाजू ने भी सक्रिय सहयोग किया। इस मौके पर लॉयन अशोक जाजू, देवेंद्र बेदी, मुरली राठी और चार्टर्ड अकाउंटेंट रोहित शर्मा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।