मेगा हाईवे पर ट्रक यूनियन का टायर जलाकर प्रदर्शन:वाहन ड्राइवरों की आरसी बहाल करने और ई-रवाना चालान रद्द करने की मांग
मेगा हाईवे पर ट्रक यूनियन का टायर जलाकर प्रदर्शन:वाहन ड्राइवरों की आरसी बहाल करने और ई-रवाना चालान रद्द करने की मांग

चूरू : चूरू और रतनगढ़ ट्रक यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर रविवार दोपहर संगम चौराहा मेगा हाईवे पर विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के सदस्यों ने टायर जलाकर और सरकार के खिलाफ नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका, रतनगढ़ ट्रक यूनियन के अध्यक्ष भैरू सिंह भोजासर और उप सरपंच गोपाल ख्यालिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारी वाहन ड्राइवरों की रद्द की गई आरसी को फिर से बहाल करने और ई-रवाना चालान को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका ने बताया कि ट्रक यूनियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल को चार दिन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। राईका ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे और भी बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस विरोध प्रदर्शन में छात्र नेता संदीप सिंह भोजासर, खजानसिंह खोतड़ी, विक्रमसिंह बछरारा, ज्ञानसिंह राईका, राजकुमार पारीक, छात्र नेता देवकीनंदन मांहिच, महावीर स्वामी, राजकुमार प्रजापत, रंजीत पूनिया, नेमीचंद प्रजापत, हनुमान प्रजापत, सांवरमल प्रजापत, नानूराम स्वामी, रामनिवास, मुकेश हुडेरा और दीपचंद स्वामी सहित अनेक लोग मौजूद थे।