[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नुक्कड़ नाटक से दिया अंगदान का संदेश:प्रदेश में दूसरे स्थान पर चूरू, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नुक्कड़ नाटक से दिया अंगदान का संदेश:प्रदेश में दूसरे स्थान पर चूरू, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

नुक्कड़ नाटक से दिया अंगदान का संदेश:प्रदेश में दूसरे स्थान पर चूरू, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

चूरू : चूरू में अंगदान जागरूकता के लिए मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने नेचर पार्क में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। अंगदान अभियान में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर रहा है और चूरू प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी और एनेस्थेसिया विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा कस्वां के मार्गदर्शन में छात्रों ने शनिवार शाम को यह कार्यक्रम आयोजित किया। नाटक के माध्यम से छात्रों ने दर्शकों को बताया कि एक व्यक्ति अपने अंगदान से आठ लोगों को नया जीवन दे सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेडिकल विज्ञान के अनुसार ब्रेन डेड होने के बाद ही अंगदान संभव है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अंगदान से जुड़ी समाज में फैली भ्रांतियों को भी दूर किया। उन्होंने बताया कि अंगदान करने से व्यक्ति मृत्यु के बाद भी दूसरों के शरीर में जीवित रहता है। डॉ. पुकार ने बताया कि जब प्रदेश में अंगदान अभियान शुरू हुआ था, तब चूरू 23वें स्थान पर था। टीम की मेहनत से वे नौवें, फिर पांचवें और एक बार प्रदेश में पहले स्थान पर भी पहुंचे। वर्तमान में हनुमानगढ़ की टीम प्रदेश में पहले स्थान पर है और चूरू दूसरे स्थान पर है। इस मौके पर अनिल शर्मा, वेदप्रकाश खीची, जगदीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles