[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वन वे ट्रैफिक व्यवस्था तोड़ने पर ड्राइवर गिरफ्तार:रतनगढ़ में रॉन्ग साइड से आने पर पुलिस से उलझा, शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वन वे ट्रैफिक व्यवस्था तोड़ने पर ड्राइवर गिरफ्तार:रतनगढ़ में रॉन्ग साइड से आने पर पुलिस से उलझा, शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई

वन वे ट्रैफिक व्यवस्था तोड़ने पर ड्राइवर गिरफ्तार:रतनगढ़ में रॉन्ग साइड से आने पर पुलिस से उलझा, शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई

चूरू : चूरू के रतनगढ़ शहर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले एक वाहन ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारणवासी गांव के निवासी भागुराम जाट रॉन्ग साइड से वाहन चला रहा था। जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोका तो वह पुलिस से उलझ गया। काफी देर तक बहस होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने थाने में सूचना दी। सूचना मिलने पर हैड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने ड्राइवर को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भागुराम हैड कॉन्स्टेबल से भी उलझ गया। इसके बाद पुलिस ने भागुराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी की कार को भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। वाहन को पुलिस थाने में रखा गया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles