सर्पदंश से क्रेशर पर काम करने वाले मजदूर की मौत, पाटन पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोपा
सर्पदंश से क्रेशर पर काम करने वाले मजदूर की मौत, पाटन पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोपा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना पाटन के देईमाई मंदिर के पास स्थित संदीप क्रेशर पर क्वाटर में सो रहे मजदूर को की साँप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मजदूर अरविंद यादव (24) दुबोली थाना पानापुर जिला छपरा बिहार का रहने वाला है। क्रेशर में बने क्वाटर में सो रहा था। अचानक से पेट के ऊपर साँप काटने से वह गंभीर घायल हो गया। घायल मजदूर को नीमकाथाना जिला अस्पताल में लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मर्द घोषित कर दिया। सूचना पर पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची वहीं शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया। मृतक के छोटे भाई रणजीत यादव ने बताया कि 2 साल पहले ही संदीप की शादी हुई थी। संदीप की पत्नी प्रेग्नेंट है। वही संदीप 6 महीने पहले ही क्रेशर पर काम करने के लिए आया था। संदीप का भाइ रणजीत भी उसी के साथ काम करता है।