[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जब्त पिकअप छुड़वाने की रील पोस्ट करना पड़ा महंगा:रींगस पुलिस ने शांतिभंग किया गिरफ्तार, एक घंटे बाद जमानत पर छोड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

जब्त पिकअप छुड़वाने की रील पोस्ट करना पड़ा महंगा:रींगस पुलिस ने शांतिभंग किया गिरफ्तार, एक घंटे बाद जमानत पर छोड़ा

जब्त पिकअप छुड़वाने की रील पोस्ट करना पड़ा महंगा:रींगस पुलिस ने शांतिभंग किया गिरफ्तार, एक घंटे बाद जमानत पर छोड़ा

रींगस : जब्त पिकअप छुड़वाने के बाद पुलिस थाने के बाहर बनाई गई रील सोशल मीडिया पर डालना एक युवक को भारी पड़ गया। रींगस पुलिस ने इस मामले में युवक को शांतिभंग की कार्रवाई के तहत शनिवार शाम भैरूंजी मोड़ से गिरफ्तार किया और एक घंटे बाद एसडीएम के समक्ष पेश कर जमानत पर छोड़ दिया। इसके साथ ही उसे छह महीने के लिए पाबंद भी किया गया है।

पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान रींगस थाने का एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक आक्रामक गाने के साथ थाने के बाहर रील बनाता दिखा। इस वीडियो में इस्तेमाल किए गए गाने को आपत्तिजनक मानते हुए पुलिस ने इसे कानून व्यवस्था के लिए खतरा माना।

मामला ढाणी हीरावाली तन मंढा निवासी मुकेश कुमार यादव (26) का है। पुलिस ने 27 मई को मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसकी पिकअप जब्त की थी। चार दिन बाद न्यायालय से वाहन रिलीज का आदेश मिलने पर पिकअप को छोड़ा गया। मुकेश ने उसी समय थाने से पिकअप निकालते हुए वीडियो बनाया और उसे आक्रामक गाने के साथ इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट कर दिया।

वीडियो वायरल होने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम मुकेश को रींगस के भैरूंजी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन उसे छह महीने के लिए पाबंद कर दिया गया है।

Related Articles