आदर्श पब्लिक स्कूल रतनशहर में मनाया प्रवेशोत्सव, तिलक लगाकर किया विद्यार्थियों का स्वागत
आदर्श पब्लिक स्कूल रतनशहर में मनाया प्रवेशोत्सव, तिलक लगाकर किया विद्यार्थियों का स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : आदर्श पब्लिक स्कूल रतनशहर में शनिवार को प्रवेशोत्सव हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के सचिव दीपक वर्मा ने बताया कि इस सत्र में 241 नवप्रवेशित विद्यार्थियों का माला पहनाकर व पारितोषिक देकर उनका स्वागत किया गया। संस्था निदेशक महेश कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश की प्रक्रिया अभी जारी है। सभी शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।