रेलवे अंडरपास में बने गड्ढे दे रहे हादसे को निमंत्रण
रेलवे अंडरपास में बने गड्ढे दे रहे हादसे को निमंत्रण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : रतनशहर रेलवे स्टेशन पर बने रेलवे अंडरपास में बने गड्ढे हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। अंडरपास में एक से डेढ़ फीट के कई गड्ढे बने हुए हैं जिनसे हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। अंडरपास में बने इन गड्ढों से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास से गुजरते वक्त साइड देते समय छोटे वाहन इन गड्ढों में हिचकोले खाते रहते हैं जिनसे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास में बनी सड़क पूरी तरह से जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे हर समय हादसे का डर बना रहता है और छोटे वाहन चालक रोजाना इन गड्ढों में गिरकर चोटिल होते रहते हैं। इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है जिसके चलते अंडरपास में बने इन गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं जिससे वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर चोटिल होते रहते हैं। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द अंडरपास में बनी सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग की है।