दो बाइकों में टक्कर, लेक्चरर की मौत:गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा
दो बाइकों में टक्कर, लेक्चरर की मौत:गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा

चिड़ावा : दो बाइकों की टक्कर में स्कूल लेक्चरर की मौत हो गई, वहीं दूसरा बाइक सवार घायल है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा चिड़ावा (झुंझुनूं) में शनिवार रात करीब 9 बजे सैनी धर्मशाला के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या 2 के रहने वाले सरकारी टीचर राधेकांत सैनी पुत्र रामेश्वर लाल सैनी कॉलेज रोड पर स्थित शनि मंदिर गए थे। जहां दर्शन करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान सैनी धर्मशाला के पास घर से 100 मीटर पहले ही सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में राधेकांत बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल राधेकांत को चिड़ावा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी हालत नाजुक बताई गई। डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत झुंझुनूं रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। झुंझुनूं के निजी अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही चिड़ावा थाने से हेड कॉन्स्टेबल मंजू मौके पर पहुंचीं और हादसे की प्रारंभिक जांच शुरू की।