[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घोड़ीवारा बालाजी मंदिर में कांवड़ियों के लिए सेवा-सत्कार शिविर, शिव भक्तों ने किया पुण्य कार्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

घोड़ीवारा बालाजी मंदिर में कांवड़ियों के लिए सेवा-सत्कार शिविर, शिव भक्तों ने किया पुण्य कार्य

घोड़ीवारा बालाजी मंदिर में कांवड़ियों के लिए सेवा-सत्कार शिविर, शिव भक्तों ने किया पुण्य कार्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

मुकुंदगढ़ : सावन माह के अंतिम शनिवार को सीकर-झुंझुनूं रोड स्थित घोड़ीवारा बालाजी मंदिर परिसर में कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए सेवा-सत्कार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोहार्गल से कांवड़ लाने वाले कांवड़ियों और सालासर बालाजी के पैदल यात्रियों के लिए भोजन, चाय-नाश्ता, दवा और रात्रि विश्राम की उत्तम व्यवस्था की गई।

इस सेवा शिविर का संचालन शिवा क्लब परिवार झुंझुनूं के संस्थापक नरेश कुमार टेलर, घोड़ीवारा युवा मंडल और अन्य शिव भक्तों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिवालय में पुजारी केदारमल शर्मा और बालाजी मंदिर के पुजारी नारायण शर्मा के सान्निध्य में भोलेनाथ बाबा का भव्य पुष्प श्रृंगार कर महाआरती और भोग अर्पित किया गया। इसके पश्चात कांवड़ियों को पंगत में बिठाकर प्रसादी खिलाई गई।

रात्रि को आयोजित भजन संध्या में भजन गायक सुभाष शर्मा ने भोले बाबा के मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया। इस मौके पर मनोज शर्मा, रविंद्र शर्मा, उमाशंकर शर्मा, कुलदीप सांखला, नरेंद्र कुमावत, संदीप शर्मा, अमित मीणा, सतपाल, आकाश, संत कुमार, आलोक सहित सैकड़ों श्रद्धालु सेवा कार्य में सक्रिय रूप से जुटे रहे।

Related Articles