अंगदान का संकल्प लेने पर ग्रामीणों ने किया सम्मान
अंगदान का संकल्प लेने पर ग्रामीणों ने किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कस्बे के सेवानिवृत अध्यापक राजेंद्र प्रसाद गोयन की ओर से अंगदान का संकल्प लेने पर शनिवार को माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं ओर माखर-इस्लामपुर के ग्रामीणों की ओर से श्री कृष्ण गोशाला रतनशहर में उनका अभिनंदन किया गया। ग्रामीणों ने गोयन को प्रशस्ति पत्र भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। सम्मान से पहले अध्यापक गोयन ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में गोशाला परिसर में पौधारोपण किया और गायों को गुड खिलाया। अंत में ग्रामीणों की ओर से केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया गया ओर उनकी दीर्घायु की कामना की गई।
इस अवसर पर माली सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष महेंद्र शास्त्री, केसरदेव सैनी, रामप्रताप, दीपक गुप्ता, श्यामलाल मीणा, दिलीप कुमार सैनी, गजानंद कम्मा, अजय, जगदेव सिंह, शिशुपाल सैनी, राकेश गोयन, बबली सैनी, सौरभ योगी, सुनील व विक्रम सैनी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।