“शक्ति दिवस” के रूप में आयोजित 28वां निःशुल्क एनीमिया जांच शिविर
"शक्ति दिवस" के रूप में आयोजित 28वां निःशुल्क एनीमिया जांच शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अलायन्स क्लब नवलगढ़ द्वारा पूर्व प्रांतपाल स्व. गोपाल झुंझुनूंवाला की स्मृति में भगवानी देवी बासुदेव झुंझुनूंवाला ट्रस्ट के सौजन्य से “शक्ति दिवस” के अवसर पर 28वां निःशुल्क एनीमिया शिविर जांगिड़ अस्पताल में आयोजित किया गया। शिविर में कुल 43 महिलाओं व बालिकाओं की जांच की गई, जिनमें से 38 को एक माह की निःशुल्क दवाई दी गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निशा टेलर रहीं। अतिथियों ने स्व. गोपाल झुंझुनूंवाला की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी जांगिड़ ने बताया कि महिलाओं, विशेषकर गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से हिमोग्लोबिन की जांच करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि लगभग 50% महिलाओं में खून की कमी पाई जाती है, जिससे कमजोरी और अन्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने आयरन युक्त आहार-दूध, अंडे, फल, दालें, बाजरे की रोटी व अंकुरित अनाज आदि के सेवन पर बल दिया।
कार्यक्रम संयोजक पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को चाहिए कि वे विद्यार्थियों के रक्त की नियमित जांच कराएं। लगभग 40% लोग एनीमिया से पीड़ित होते हैं और उन्हें इसका पता भी नहीं चलता।
कार्यक्रम में डॉ. मनीष, डॉ. शिखरचंद जैन, पूर्व प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड़, प्रांतीय सचिव महेन्द्र सैनी, सह प्रांतपाल पंकज शाह, के.के. डीडवानिया, रमाकान्त सोनी, बद्री प्रसाद टेलर, नेहा डीडवानिया, सुनील बियान, गंगाधर मील सहित जांगिड़ अस्पताल स्टाफ ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।