निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ की बैठक आज
निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ की बैठक आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ द्वारा आगामी 3 अगस्त 2025 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे सरस्वती स्कूल, गोठड़ा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। संघ के सचिव टवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक 30 जुलाई को हुई बैठक के निर्णयों के अनुरूप आयोजित की जा रही है। बैठक का प्रमुख उद्देश्य स्कूलों पर लगाए गए जीएसटी पर विचार-विमर्श करना तथा संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन करना रहेगा। उन्होंने सभी संघ सदस्यों से आग्रह किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी सहभागिता दर्ज कराएं।