पिलानी को मिलेगा कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी:35.57 करोड़ की शहरी जल योजना को मंजूरी, 4500 घरों को मिलेंगे नए कनेक्शन
पिलानी को मिलेगा कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी:35.57 करोड़ की शहरी जल योजना को मंजूरी, 4500 घरों को मिलेंगे नए कनेक्शन

पिलानी : राज्य सरकार ने अमृत 2.0 योजना के तहत पिलानी कस्बे की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 35.57 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इस योजना के तकनीकी प्रस्ताव को भी तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस परियोजना के लिए 33.87 करोड़ रुपये के कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत्त झुंझुनूं ने क्षेत्रीय कार्यालय सीकर को भेजे पत्र में बताया है कि इस राशि का उपयोग पिलानी कस्बे में शहरी जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने में किया जाएगा।
26.5 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई
प्रस्ताव के अनुसार इस योजना में 26.5 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जल वितरण प्रणाली को बेहतर बनाया जाएगा। 1350 किलोलीटर क्षमता के सीडब्ल्यूआर और 1000 किलोलीटर ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पंप हाउस, बाउंड्री वाल और 4500 घरों में नई जल कनेक्शन व्यवस्था भी की जाएगी।
मेंटेनेंस के लिए 1.61 करोड़ रुपये प्रस्तावित
योजना में पांच वर्षों के संचालन और रखरखाव का खर्च भी शामिल है। इसके लिए 1.61 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। परियोजना की कुल लागत में आकस्मिक व्यय और विद्युत कनेक्शन के लिए भी बजट का प्रावधान रखा गया है।
पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, सहायक अभियंता बलचंद सैनी, कार्यकारी अभियंता सुमित चौधरी और अतिरिक्त मुख्य अभियंता रमेश कुमार राठी समेत विभागीय अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा है। स्वीकृति मिलते ही पिलानी और आसपास के शहरी क्षेत्रों में पेयजल संकट के स्थायी समाधान की दिशा में तेजी से काम शुरू किया जाएगा।