नानुवाली बावड़ी में जर्जर भवन में चल रही है राशन की दुकान, हादसे के डर से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
नानुवाली बावड़ी में जर्जर भवन में चल रही है राशन की दुकान, हादसे के डर से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र के नानुवाली बावड़ी गांव में उचित मूल्य की राशन वितरण दुकान की जर्जर हालत को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पंचायत और प्रशासन से जल्द से जल्द दुकान की मरम्मत कराने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि समाज कल्याण भवन, सैनी समाज श्यामावली ढाणी में संचालित यह उचित मूल्य की दुकान लंबे समय से जर्जर हालत में है। दीवारों में दरारें आ गई हैं, छत की पट्टियां गिरने की स्थिति में हैं और बरसात के मौसम में दीवारों में सीलन के कारण पानी टपकने लगता है, जिससे दुकान में रखा अनाज और अन्य सामान खराब होने का खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को कई बार दुकान की हालत से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गांव के बीपीएल और गरीब परिवारों के लोग राशन लेने यहां आते हैं, ऐसे में किसी बड़े हादसे की आशंका से सभी परेशान हैं।
विरोध प्रदर्शन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता संजय सैनी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरेन्द्र सैनी, आकाश सैनी, राकेश, योगेश, भागीरथ सैनी, अशोक, महेन्द्र, संदीप, मुकुल, पंकज, अनिल, अमन, महावीर और विकास समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।