विफा ने 20 छात्राओं को प्रश्नोत्तरी में किया सम्मानित
विफा ने 20 छात्राओं को प्रश्नोत्तरी में किया सम्मानित

मलसीसर : स्थानीय मलसीसर राजगढ़ रोड स्थित हेलेना कौशिक बालिका महाविद्यालय में संस्था के संस्थापक डॉ सुरेंद्र कौशिक को 11 वी पुण्यतिथि पर विप्र फाउंडेशन द्वारा छात्रोंओ का सम्मान समारोह व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । डॉ सुरेंद्र कौशिक के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जन सेवा के विभिन्न कार्य किए । निराश्रित गाय, नंदी को का हराचारा खिलाकर, पक्षियों को दाना डालकर,जरूरतमंदों को खाना खिलाकर, वृक्षारोपण कर व महाविद्यालय की 20 बच्चियों को जीके की प्रश्नोत्तरी कर स्टेशनरी,व वातावरण अनुकूल वाटर बोटल देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि मलसीसर एसडीएम पंकज शर्मा थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, संरक्षक एडवोकेट सुशील जोशी, जिला मंत्री रमेश चौमाल, प्रमोद कौशिक, उषा कौशिक, श्रीमती सरला पुरोहित थे। सभी अतिथियों ने विप्र फाउंडेशन की रीति नीति एव सेवा कार्यो पर प्रकाश डालते हुए आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।