खाटूधाम में ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान शुरू, प्रसाद की दुकानों से लिए गए सैंपल
खाटूधाम में ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान शुरू, प्रसाद की दुकानों से लिए गए सैंपल
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम की नगरी खाटूधाम में श्रद्धालुओं को शुद्ध एवं सुरक्षित प्रसाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ विशेष अभियान की शुरुआत की। सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया के निर्देश पर दो टीमें गठित कर बाजारों में कार्रवाई की गई। पलसाना बीसीएमएचओ डॉ. नितेश शर्मा एवं उप जिला अस्पताल खाटूधाम के पीएमओ डॉ. गोगराज सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने मंदिर परिसर और आसपास स्थित प्रसाद एवं मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर सैंपल लिए गए।
इस दौरान करीब दो दर्जन दुकानों से विभिन्न खाद्य पदार्थों और प्रसाद के सैंपल लिए गए। सभी सैंपल जांच के लिए जयपुर स्थित राज्य प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोवर्धन ख्यालिया ने बताया कि यह अभियान खाटूधाम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रसाद और अन्य खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिन दुकानों में मिलावट या अस्वच्छता पाई जाएगी उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान की कार्रवाई के दौरान बाजार क्षेत्र में दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने स्वयं अपनी दुकानों की साफ-सफाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया। टीमों ने दुकानदारों को स्वच्छता के मानक और खाद्य सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस तरह की नियमित जांच से श्रद्धालुओं को शुद्ध एवं सुरक्षित प्रसाद उपलब्ध होगा और खाटूधाम में खाद्य मिलावट पर अंकुश लगाया जा सकेगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जिसमें अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच की जा रही है।