न्यायालय में अधिवक्ता से झगड़ा:ग्राम विकास अधिकारी और शिक्षक भाई गिरफ्तार
न्यायालय में अधिवक्ता से झगड़ा:ग्राम विकास अधिकारी और शिक्षक भाई गिरफ्तार

रींगस : रींगस के एसीजेएम न्यायालय में बुधवार को ग्राम पंचायत कांसरड़ा के ग्राम विकास अधिकारी सांवर मल (52) जो एविडेंस देने न्यायालय आए थे, अधिवक्ता से बहस करने लगे। इसके बाद उनके भाई किशोर कुमार (54), जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपतपुरा में वरिष्ठ प्रबोधक हैं, भी न्यायालय पहुंचकर अधिवक्ता से झगड़ने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाई न्यायालय का चैनल गेट खींचने लगे। न्यायालय से सूचना मिलने पर एसआई कंचन अपने जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने दोनों भाइयों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।
पुलिस ने दोनों को अपने साथ थाने ले जाकर राजकीय उप जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया। इसके बाद दोनों भाइयों को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, अभी तक इस मामले में किसी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है। मुकदमा दर्ज होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।