छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार:13 वर्षीय छात्रा के साथ की थी अश्लील हरकतें
छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार:13 वर्षीय छात्रा के साथ की थी अश्लील हरकतें

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ क्षेत्र के एक ग्रामीण सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी कैलाश चन्द्र यादव ने बताया-पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी चौथी कक्षा में पढ़ती है। संविदाकर्मी शिक्षक गिधाराम ने कमरा बंद करके उसके साथ अश्लील हरकतें की। थानाधिकारी के अनुसार यह घटना 25 जुलाई से पहले की है। इस मामले पर सीबीईओ किशनलाल गहनोलिया ने कहा कि संविदाकर्मी शिक्षक को पद से हटा दिया गया है। डीईओ प्राथमिक शिक्षा ओमप्रकाश ने भी पुष्टि की कि आरोपी शिक्षक को हटाकर निदेशालय में रिपोर्ट पेश कर दी गई है।