[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीड़ी लेने गए बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी और बरछी से हमला:गंभीर हालत में भालेरी पीएचसी से चूरू रेफर, पुरानी रंजिश का मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीड़ी लेने गए बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी और बरछी से हमला:गंभीर हालत में भालेरी पीएचसी से चूरू रेफर, पुरानी रंजिश का मामला

बीड़ी लेने गए बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी और बरछी से हमला:गंभीर हालत में भालेरी पीएचसी से चूरू रेफर, पुरानी रंजिश का मामला

चूरू : चूरू के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव डालमाण में मंगलवार रात एक पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग पर लाठी, कुल्हाड़ी और बरछी से हमला किया गया। बुजुर्ग खाना खाकर घर के आगे स्थित दुकान से बीड़ी लेने जा रहे थे। इसी दौरान घर के बाहर खड़े परिवार के ही कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में परिजन बुजुर्ग को भालेरी पीएचसी ले गए। सिर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।

डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती डालमाण निवासी बीरबल (70) ने बताया कि उनके 16 वर्षीय दोहिते के साथ परिवार के ही कुछ युवकों ने पहले मारपीट की थी। इसी बात को लेकर उन्होंने काफी दिन पहले ऐसा न करने की बात कही थी। घटना के दौरान शोर सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच हमलावरों में से शिमला निवासी अलफाज (18) को परिजनों ने पकड़कर पिटाई कर दी। वह भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर भालेरी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अभी तक इस घटना का भालेरी पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Related Articles