चोरों ने 6 हाथ ठेलों के ताले तोड़े:सामान और नकदी उड़ाई, व्यापारियों में आक्रोश; पुलिस गश्त पॉइंट के पास हुई वारदात
चोरों ने 6 हाथ ठेलों के ताले तोड़े:सामान और नकदी उड़ाई, व्यापारियों में आक्रोश; पुलिस गश्त पॉइंट के पास हुई वारदात

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के रतनगढ़ में मुख्य बस स्टैंड को लिंक रोड से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पास मंगलवार रात एक बड़ी चोरी हुई। अज्ञात चोरों ने छह हाथ ठेलों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने हाथ ठेलों में रखा सामान, बर्तन और गल्ले में रखी नकदी चुरा ली। एक हाथ ठेले का ताला तोड़ने में चोर नाकाम रहे। इन हाथ ठेलों पर चाय, ब्रेड-पकौड़ा, गन्ने का जूस और अन्य खाने-पीने का सामान बेचा जाता है। घटना को लेकर बाजार के व्यापारियों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि बस स्टैंड के पास पुलिस का गश्त पोइंट है। रात के समय होमगार्ड के जवान और पुलिस भी गश्त करती है।
इसके बावजूद चोरी की घटना होना चिंताजनक है। इस घटना ने व्यापारियों को दहशत में डाल दिया है। उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब हाथ ठेलों में चोरी हुई है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। पिछली घटनाओं में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया था। वर्तमान चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।