सरकारी स्कूल के पुराने रास्ते को खुलवाने की मांग:चूरू पहुंचे सारंगसर के विद्यार्थी, तख्तियां लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया
सरकारी स्कूल के पुराने रास्ते को खुलवाने की मांग:चूरू पहुंचे सारंगसर के विद्यार्थी, तख्तियां लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिले की बीदासर तहसील के सारंगसर गांव के विद्यार्थी स्कूल के पुराने रास्ते को दोबारा खुलवाने की मांग लेकर जिला कलेक्टर के पास पहुंचे। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण विमल कुमार नायक ने बताया कि सारंगसर की उतरादी रोही में गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर सरकारी जमीन पर राजीव बस्ती राजकीय प्राथमिक स्कूल स्थित है। स्कूल जाने का रास्ता बीच से होकर गुजरता है। यह रास्ता करीब 50 सालों से उपयोग में था।
20 जुलाई को खेत के खातेदारों ने इस रास्ते को बंद कर दिया। इसके कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बंद किए गए रास्ते से स्कूल की दूरी मात्र 250 मीटर है। इसके अलावा स्कूल जाने का कोई नजदीकी रास्ता नहीं है। दूसरे रास्ते से स्कूल पहुंचने के लिए लगभग आठ किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इन ढाणियों के करीब 40 बच्चे अधिक दूरी के कारण 20 जुलाई से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीणों ने 50 वर्ष पुराने रास्ते को फिर से चालू करवाने की मांग की है। इस अवसर पर रामकुमार नायक, रेवन्तराम नायक, मूलाराम नायक, हड़मानराम नायक, कालूराम नायक, केसाराम नायक, भागीरथ नायक, मानूराम नायक, पृथ्वीराज और रूपाराम सहित 40 विद्यार्थी मौजूद थे।