[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू जिले में 15 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री वितरित:स्वास्थ्य विभाग की पहल, 31 जुलाई तक चलेगा विशेष वितरण अभियान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू जिले में 15 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री वितरित:स्वास्थ्य विभाग की पहल, 31 जुलाई तक चलेगा विशेष वितरण अभियान

चूरू जिले में 15 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री वितरित:स्वास्थ्य विभाग की पहल, 31 जुलाई तक चलेगा विशेष वितरण अभियान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 27 से 31 जुलाई तक विशेष निक्षय पोषण किट वितरण अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को रतनगढ़ टीबी क्लिनिक में 15 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री वितरित की गई। इस पहल के तहत चिकित्साकर्मी स्वेच्छा से निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को पोषण सहायता प्रदान कर रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि क्षय रोगियों के लिए नियमित उपचार के साथ संपूर्ण प्रोटीन युक्त पोषण भी अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान टीबी से बचाव और इलाज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी गई। जिला टीबी रोग अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश ने बताया कि निक्षय पोषण किट अभियान के तहत जिले में चिकित्साकर्मियों द्वारा अपने खर्च पर टीबी रोगियों को पोषण किट दी जा रही है। इस अभियान में जिले में 1400 निक्षय मित्र बनाने और 1900 टीबी रोगियों को पोषण किट देने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में जिला क्षय निवारण केंद्र के कार्मिक उपस्थित रहे। यह अभियान दर्शाता है कि स्वास्थ्य विभाग केवल दवा ही नहीं, बल्कि टीबी रोगियों के पोषण की भी परवाह करता है।

Related Articles