[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-बगड़ : SP से महिला बोली- बेटे को मार दिया, न्याय चाहिए:बगड़ पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने के आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंबगड़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं-बगड़ : SP से महिला बोली- बेटे को मार दिया, न्याय चाहिए:बगड़ पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने के आरोप

SP से महिला बोली- बेटे को मार दिया, न्याय चाहिए:बगड़ पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने के आरोप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-बगड़ : झुंझुनूं में एक मां अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है। दिन-रात थाने के चक्कर लगा रही है। उसका आरोप है कि सुनवाई नहीं हो रही है। शुक्रवार को महिला एसपी ऑफिस पहुंची और शिकायत की। मामला बगड थाना इलाके के बुडाना गांव का है।

महिला का आरोप है कि उसके बेटे की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई। बगड़ पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला ने आरोप लगाया है कि जांच अधिकारी भी आरोपियों से मिला हुआ है। वह कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी है, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पीड़ित सजना देवी न्याय की गुहार लेकर एसपी के पास भी पहुंची। न्याय दिलाने की मांग की। पीड़ित ने बताया कि 13 फरवरी को मालीगांव में भात में गई थी, उसका बेटा कुलदीप भी शामिल हुआ था, उसके बाद हम सब वापस आ गए थे।

कुलदीप को वहीं छोड़कर आई थी, जब रात के समय कुलदीप घर नहीं लौटा तो पवन को फोन किया। उसने कहा कि कुलदीप थोड़ी देर में आ जाएगा। उसके बाद पवन ने सुबह आने की बात कही। बेटे से बात कराने की बात कही तो उसने कहा की बाद में करा दूंगा।

दूसरे युवक को फोन किया तो उसने कहा कि कुलदीप का पता नहीं है। अगले दिन अनजान व्यक्ति का फोन आया कि कुलदीप मालीगांव के जोहड़ में पड़ा है। उसके बाद को बगड़ के पीरामल अस्पताल मे लेकर गए। जहां से झुंझुनूं रेफर कर दिया। झुंझुनूं से फिर जयपुर के लिए भेज दिया, जहां इलाज के दौरान कुलदीप की मौत हो गई।

पीड़ित ने बताया कि उसके बेटे के मुंह और शरीर पर चोट के गहरे निशाने थे। महिला का आरोप है कि भात के समय उसके साथ गणेश, रहीश, राहुल,विकास, नरेश, रामनारायण व रामनिवास थे। जिनके साथ उनका पहले से ही मनमुटाव चल रहा था, कई बार यह लोग धमकी दे चुके हैं।

इन्ही लोगों ने उसके बेटे को मारकर जोहड़ में डाला था। इस संबंध में पीड़ित की ओर से बगड़ थाना में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। पीड़ित का आरोप है कि जांच अधिकारी आरोपियों से मिला हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *