रीट छात्रा की संदिग्ध मौत, धरना समाप्त:राज्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से की बात, मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमॉर्टम
रीट छात्रा की संदिग्ध मौत, धरना समाप्त:राज्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से की बात, मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमॉर्टम
सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में 25 साल की रीट छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में मॉर्च्युरी के बाहर चल रहा धरना समाप्त हो गया है। राज्यमंत्री विजयसिंह भी आज धरना स्थल पहुंचे और मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से वार्ता की। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
बता दें कि 25 साल की छात्रा सीकर में किराए के मकान में रहकर रीट की तैयारी कर रही थी। उसकी शनिवार को संदिग्ध मौत हो गई थी। मामले में परिजन रविवार सुबह सीकर पहुंचे। इसके बाद रविवार शाम को रेप और मर्डर की धाराओं में मामला दर्ज करवाया। पिता ने कर्मवीर नाम के युवक पर गलत काम करके बेटी को मारने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था।
इसके बाद रविवार शाम 4 बजे हॉस्पिटल में मॉर्च्युरी के बाहर धरना शुरू कर दिया था। आज दोपहर में मंत्री विजयसिंह भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा,आरपीएस लाल सिंह यादव से मामले की जानकारी ली। दोपहर में करीब 3:30 बजे धरना समाप्त हुआ। मामले में पुलिस ने जल्द से जल्द नामजद युवक को डिटेन करने का आश्वासन दिया है।