पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का श्रीमाधोपुर में स्वागत:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह माला पहनाकर किया अभिनंदन
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का श्रीमाधोपुर में स्वागत:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह माला पहनाकर किया अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार दोपहर को श्रीमाधोपुर पहुंचे। शहर के जालपाली तिराहे से पहले कांग्रेस नेता व गंगा ग्रुप के निदेशक सुरेश सामोता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य उर्मिला धायल, कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, ओमप्रकाश बिजारणियां, पूर्व पार्षद कन्हैयालाल शार्दुल, घनश्याम स्वामी, इमरान, राजेश सैनी, शीशराम तेतरवाल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

शहर के बाइपास विजयपुरा चौराहे पर सैनी समाज की ओर से समाज के लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहलोत का अभिनंदन किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रकाश सैनी, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर सैनी, पूर्व पार्षद पी. डी. सैनी, पार्षद विनेश सैनी, पार्षद जगदीश मीणा, पार्षद रामनाथ सैनी, महेन्द्र उपाध्याय समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। गहलोत ने समाज बंधुओं के स्नेह और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

ब्रह्मचारी मोड़ पर युवा कांग्रेस विधानसभाध्यक्ष विक्की बिंवाल, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अरूण शर्मा, राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस विधि विभाग चेयरमैन एडवोकेट आदित्यप्रताप सिंह नरूका समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ने गहलोत का अभिनंदन किया।
किसान महापंचायत के प्रदेश महामंत्री ने पूर्व सीएम का अभिनंदन कर यमुना व नहरों का पानी सीकर जिले में लाने और एमएसपी गारंटी कानून को लागू करने की मांग का ज्ञापन दिया। श्रीमाधोपुर प्रवास के बाद पूर्व सीएम गहलोत नीमकाथाना के लिए रवाना हुए, जहां वे एक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।