सीकर के जवान की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:लोगों ने 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली निकाली, अंतिम संस्कार के समय बड़ा भाई हुआ बेहोश
सीकर के जवान की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:लोगों ने 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली निकाली, अंतिम संस्कार के समय बड़ा भाई हुआ बेहोश

सीकर : सीकर के 25 साल के जवान नरेंद्र कुमार की दिल्ली में ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सैन्य सम्मान से सोमवार को जवान का पैतृक गांव नागवा में अंतिम संस्कार हुआ। नरेंद्र कुमार 2019 में सेना में भर्ती हुए थे। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
जवान नरेंद्र कुमार सेना की 4 जाट रेजिमेंट में तैनात थे। आज जवान के सम्मान में ग्रामीणों ने धोद थाना से पैतृक गांव नागवा तक 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली निकाली। नरेंद्र कुमार अमर रहे के नारे लगाते हुए अंतिम यात्रा को लेकर गए।
साथी जवानों ने अंतिम संस्कार से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जवान को 7 साल के भतीजे हिमांशु ने मुखाग्नि दी। नरेंद्र के एक बड़ा भाई सुरेंद्र कुमार और बहन है। नरेंद्र के पिता मोतीराम गांव में खेती करते हैं। जवान के अंतिम संस्कार के समय बड़ा भाई बेहोश हो गया।
अंतिम संस्कार में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधायक गोरधन वर्मा, पूर्व विधायक पेमाराम समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। तहसीलदार को छोड़कर प्रशासन के अधिकारियों की अनुपस्थिति से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई।
जवान नरेंद्र कुमार की अंतिम यात्रा से जुड़ी फोटोज…






