[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भोमियाजी मंदिर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:चांदी के छत्र खरीदने वाले युवक को भी पकड़ा,नशा करने के लिए की थी चोरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

भोमियाजी मंदिर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:चांदी के छत्र खरीदने वाले युवक को भी पकड़ा,नशा करने के लिए की थी चोरी

भोमियाजी मंदिर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:चांदी के छत्र खरीदने वाले युवक को भी पकड़ा,नशा करने के लिए की थी चोरी

सीकर : सीकर की लोसल थाना पुलिस ने भोमियाजी मंदिर से चांदी के छत्र चोरी करने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में दो चोर है और एक चांदी के छत्र खरीदने वाला युवक। मुख्य आरोपियों ने नशा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी सरदारमल के अनुसार 26 जुलाई को पुलिस थाने पर भोमियाजी मंदिर में रात्रि के समय चांदी के छत्र चोरी करने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने इस मामले में त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य टेक्निकल सोर्सेज के आधार पर आरोपी नीरज अग्रवाल (25) पुत्र घनश्याम अग्रवाल निवासी वार्ड नंबर7,लोसल और महेश शर्मा (42) पुत्र रामचंद्र निवासी वार्ड नंबर 27 लोसल को गिरफ्तार किया।

इन्होंने पूछताछ में बताया कि इन्होंने चोरी किए हुए छत्र सुंदरलाल सोनी (37) पुत्र रामावतार सोनी निवासी वार्ड नंबर 27 को बेचे थे। चोरी का माल होने के बावजूद भी सुंदरलाल ने छत्र खरीद लिए। ऐसे में आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी सुंदरलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी महेश शर्मा लोसल में धूणीदास बगीची मंदिर में पुजारी का काम करता है। महेश और नीरज दोनों ही नशे के आदि है। नशा करने के लिए ही इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

Related Articles