सीकर में दादिया टोल पर जलभराव को लेकर विरोध जारी
सीकर में दादिया टोल पर जलभराव को लेकर विरोध जारी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर जिले में बगिया मोड़ से कुडली स्टैंड तक सड़क पर पानी भराव की समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को दादिया टोल बूथ पर ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब टोल कंपनी वसूली कर रही है, तो सड़क पर जलभराव की समस्या का समाधान भी उसकी जिम्मेदारी है।
प्रदर्शन का नेतृत्व उप जिला प्रमुख ताराचंद घायल और जिप सदस्य कानाराम जाट ने किया। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में सड़क पर पानी जमा होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कंपनी द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
विरोध के दौरान लोगों ने टोल वसूली बंद कर दी और सभी वाहनों की आवाजाही निशुल्क कर दी। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। फिलहाल दादिया टोल बूथ पर विरोध जारी है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।