खेतड़ी की ढाणियों में चार दिनों से पेयजल सप्लाई बाधित:नानूवाली बावड़ी में पाइपलाइन में लीकेज से सड़कों पर बह रहा पानी
खेतड़ी की ढाणियों में चार दिनों से पेयजल सप्लाई बाधित:नानूवाली बावड़ी में पाइपलाइन में लीकेज से सड़कों पर बह रहा पानी

खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या के बीच जलदाय विभाग की लापरवाही से नानूवाली बावड़ी में पाइपलाइन लीकेज के कारण पानी सड़क पर बह रहा है। इससे आसपास के ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण संजय सैनी ने बताया कि परियोजना की पाइपलाइन में लीकेज से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया है। ढाणी सादावाली और हैद्रमावली में मुख्य सड़क से जाने वाली पाइपलाइन से ढाणियों में पानी की आपूर्ति होती है। लीकेज के कारण न तो पूरी सप्लाई हो पा रही है और न ही पानी का प्रेशर आ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। उन्होंने बताया कि ढाणियों में पानी की किल्लत मची हुई है। पाइपलाइन का रखरखाव करने वाली कंपनी लापरवाह बनी हुई है।

चार दिनों से पानी की सप्लाई न होने से ग्रामीण परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कंपनी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क किनारे पानी का लीकेज होने से आने-जाने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द ही पाइपलाइन दुरुस्त नहीं करने पर विभाग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि लाइन में लीकेज होने पर सप्लाई बंद करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि टीम को मौके पर भेजकर जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। जलदाय विभाग की जेईएन रिचा का कहना है कि नानूवाली बावड़ी में पानी की लाइन ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आती है। उन्होंने कहा कि वे पता करवाएंगे कि टूटी हुई पाइपलाइन किसके अधिकार क्षेत्र में आती है।