चिड़ावा में शहीद रामचंद्र डूडी की प्रतिमा का अनावरण:सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष बोले- शहीद हमारे देवता हैं, 1965 के भारत-पाक युद्ध में हुए थे शहीद
चिड़ावा में शहीद रामचंद्र डूडी की प्रतिमा का अनावरण:सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष बोले- शहीद हमारे देवता हैं, 1965 के भारत-पाक युद्ध में हुए थे शहीद

चिड़ावा : चिड़ावा के निकट कुलोठ खुर्द गांव में 1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर रामचंद्र डूडी की मूर्ति का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर थे। बाजौर ने कहा कि शेखावाटी की धरती पर शहीदों को देवता की तरह पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि वीरों की कुर्बानी के कारण ही देशवासी चैन और सुरक्षित जीवन जी पा रहे हैं। शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने की। उन्होंने कहा कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर डूडी का बलिदान सदैव याद रखा जाएगा। वीरों की मूर्तियां उनकी याद को चिरस्थायी बनाए रखती हैं और युवाओं को प्रेरणा देती हैं।

समारोह की शुरुआत में प्रधानाचार्य राजवीर सिंह डूडी ने शहीद की वीरगाथा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अतिथियों ने शहीद वीरांगना धन्नो देवी का सम्मान किया। साथ ही शहीद ताराचंद, शहीद बनवारीलाल, शहीद बजरंगलाल ओला, स्वतंत्रता सेनानी जुगलाल और स्वतंत्रता सेनानी सांवलराम के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी चिड़ावा सुरेश कुमार जांगिड़, समाजसेवी शीशराम हलवाई, सरपंच प्रतिनिधि रणवीर बरवड़, विनोद झाझड़िया और विजय सिंह कुल्हार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुकेश कुमार डूडी ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।