हरियालो राजस्थान व एक पेड़ माँ के नाम तहत नगरपरिषद सरदारशहर ने पीएम श्री स्कूल जनवि में किया सघन वृक्षारोपण
पेड़ लगाओ, इनका संरक्षण करो, पेड़ो से आत्मीक संबंध स्थापित करो, भविष्य में यही पेड़ आपको आशीर्वाद देंगे - राजेंद्र राठौड़

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : बीकानेर रोड़ स्थित पीएम श्री स्कूल जनवि में नगरपरिषद सरदारशहर द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘हरियालो राजस्थान’ व ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा राजेन्द्र राठौड़ ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम में मौजूद हर व्यक्ति के मन में यह उम्मीद नजर आई कि पौधे एक दिन वृक्ष बनकर न केवल छाया देंगे, बल्कि सांसों को संजीवनी भी देंगे। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘हरियालो राजस्थान’ व ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत नगर परिषद सरदारशहर के तत्वाधान में नवोदय विद्यालय में विभिन्न किस्म के 501 पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का विद्यालय की छात्राओं ने तिलक लगाकर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भी मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण व गुलदस्ता देकर स्वागत-सत्कार किया।
इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ पौधरोपण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि हमारे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाओ, इनका संरक्षण करो, पेड़ो से आत्मीक संबंध स्थापित करो, भविष्य में यहीं पेड़ बड़े होकर आपको आशीर्वाद देंगे।
नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि हरियालो राजस्थान व एक पेड़ माँ के नाम अभियान सभी लोगों में पर्यावरण के प्रति जनचेतना जागने का काम कर रहे है।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, तहसीलदार रतनलाल मीणा, थाना प्रभारी मदन बिश्नोई, प्राचार्य हरीश कुमार मीणा, डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड, पार्षद हँसराज सिद्ध, एडवोकेट मुरलीधर सैनी सहित आदि लोग मंचस्थ रहें।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पार्षद सुनील मीणा ने नवोदय विद्यालय प्रांगण में 121 फ़ीट का तिरंगा लगवाने कि घोषणा भी की।
सभी ने अपनी माँ की स्मृति में लगाए विभिन्न किस्मों के पौधे
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों, विद्यालय परिवार के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी मां की स्मृति में एक-एक पेड़ लगाए गए और सभी पेड़ों की देखभाल की जिम्मेदारी की भी शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला मंत्री सुरेश वर्मा ने किया।
इस अवसर पार्षद महावीर मीणा, पार्षद प्रतिनिधि राजूनाथ सिद्ध, पार्षद ओमप्रकाश, सुशील प्रजापत, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी पारीक, प्रत्याशी सुमेरमल धानका, भाजयुमो महामंत्री गुरु धानका, सरपंच जंगशेर खान, एडवोकेट प्रतिमसिंह शेखावत, जाकिर खोखर, पौधरोपण प्रभारी ताराचंद सैनी, सीपी भारद्वाज, आदित्य त्यागी, जयसिंह मीणा, शारीरिक शिक्षक सुनील मंडा, सुशील शर्मा, साज सज्जा प्रभारी मीना बेन कछोट, शीतल सैनी, प्रवीण सारण, ईश्वर डूडी, मोहनसिंह, कानसिंह राजपूत, किशन सारण, चिरंजी जांगिड़, कमल नाई, आनंद प्रजापत, इन्द्रसिंह, एडवोकेट श्योकरण पोटलिया, सतपाल मेघवाल, कृष्ण मेघवाल, श्रवण चिरानिया, एडवोकेट अनिल चिरानिया, शाहरुख़ खान, सतवीर सामरिया, विनोद मीणा सहित नवोदय विद्यालय के सेंकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।