[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पीएमएसएमअभियान में निशुल्क सेवाएं देने इस्लामपुर पहुंची डॉ. गुलशन बानो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पीएमएसएमअभियान में निशुल्क सेवाएं देने इस्लामपुर पहुंची डॉ. गुलशन बानो

21 गर्भवती महिलाओं को दिया परामर्श

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को आयोजित सत्र में पहुंचकर डॉ. गुलशन बानो ने 21 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के लिए परामर्श दिया। अभियान से जुड़ने के बाद नियमित रूप से सीएचसी इस्लामपुर पहुंचकर डॉ. गुलशन बानो अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रही हैं। बानो ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर की प्रेरणा से वो इस अभियान से जुड़ी है जिसके तहत सीएचसी इस्लामपुर में हर माह 27 तारीख के अतिरिक्त 18 तारीख को पीएचसी धनुरी और 9 को सीएचसी नुआ में भी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। सोमवार को इस्लामपुर में 21 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व सेवा के लिए अस्पताल आई महिलाओं की जांच कर दवाएं और परामर्श दिया गया। सीएचसी इस्लामपुर स्टॉफ ने भी इस सत्र में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष रूप से आशा वर्कर एएनएम, सीएचओ और नर्सिंग स्टॉफ ने गर्भवती महिलाओं को बुलाकर सेवाएं प्रदान करने के प्रेरित और सहयोग किया। डॉ. पारस चौधरी व डॉ. कुलदीप छाबा ने डॉ. गुलशन बानो का आभार जताया।

Related Articles