[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बच्चों को समझा रहे युवक से मारपीट, CCTV:जमीन पर गिराया, लात-घूंसे मारे; बेल्ट-रॉड से हमला करने का आरोप; इलाज जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

बच्चों को समझा रहे युवक से मारपीट, CCTV:जमीन पर गिराया, लात-घूंसे मारे; बेल्ट-रॉड से हमला करने का आरोप; इलाज जारी

बच्चों को समझा रहे युवक से मारपीट, CCTV:जमीन पर गिराया, लात-घूंसे मारे; बेल्ट-रॉड से हमला करने का आरोप; इलाज जारी

मलसीसर : मलसीसर के वार्ड नंबर 28 में एक छोटी सी कहासुनी देखते ही देखते गंभीर मारपीट में बदल गई। गांव की एक दुकान के बाहर बच्चों से हुई बहस के बाद युवक पर अचानक हमला कर दिया गया। हमलावरों ने युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पूरा घटनाक्रम दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें हमलावरों को युवक पर बेल्ट और लात-घूंसों से हमला करते हुए देखा जा सकता है।

बच्चों को गाली देने से मना किया था

घटना में घायल युवक की पहचान कल्फान बडगुजर पुत्र सलीम निवासी वार्ड 28, मलसीसर के रूप में हुई है। वह रोज की तरह गांव की एक दुकान पर खड़ा था, जहां कुछ छोटे बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। कल्फान ने बच्चों को डांटते हुए गाली देने से मना किया। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और कल्फान से उलझ पड़े। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने पीछे से आकर कल्फान को धक्का दिया और फिर तीन-चार लड़कों ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया।

सिर में गहरी चोट आई

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक के गिरते ही उस पर बेल्ट से हमला किया गया। एक अन्य हमलावर ने लोहे की रॉड जैसे किसी हथियार से वार करने की कोशिश की। घायल हालत में कल्फान को बीडीके अस्पताल झुंझुनूं लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसे सिर में गहरी चोट लगी है और रीढ़ की हड्डी में भी चोट की आशंका है। परिजनों ने बताया कि वह फिलहाल बोल पाने की स्थिति में नहीं है।

CCTV से हमलावरों की हुई पहचान

घटना की जानकारी मिलते ही मलसीसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी किरण मलिक ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। घायल के बुआ के लड़के फैजान ने बताया कि कल्फान का किसी से निजी विवाद नहीं था। वह सिर्फ बच्चों को समझा रहा था, लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर उसका विरोध करते हुए उस पर हमला कर दिया।

बच्चों को गाली-गलौज करने से रोका था

युवकों ने आकर मारपीट शुरू की

घेर कर लात-घूंसों से पीटना शुरू किया

जमीन पर पटक कर पीटा

Related Articles