पीकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल:खेतड़ी के बिलवा में हुआ हादसा, एक को झुंझुनूं रैफर किया
पीकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल:खेतड़ी के बिलवा में हुआ हादसा, एक को झुंझुनूं रैफर किया

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के बीलवा गांव में पीकअप गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बांकोटी निवासी मोहित (23) पुत्र शीशराम व लक्की (20) पुत्र लक्ष्मण सुबह करीब नौ बजे बाइक पर सवार होकर अपने गांव से खेतड़ी आ रहे थे। जब वह बीलवा गांव के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही पीकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचना दी गई। 108 एंबुलेंस पायलट महेश कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोहित की हालत गंभीर देखते हुए उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया। घायल लक्की का अभी उपचार जारी है। लक्की ने बताया कि वह अपने घरेलू काम से खेतड़ी आ रहे थे कि रास्ते में पीकअप गाड़ी की टक्कर से हादसा हो गया। घटना की सूचना पर दोनों घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। हादसे में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।