स्मार्ट मीटर का विरोध और नहर की मांग:574 दिनों से चिड़ावा के लाल चौक में जारी है किसानों का धरना
स्मार्ट मीटर का विरोध और नहर की मांग:574 दिनों से चिड़ावा के लाल चौक में जारी है किसानों का धरना

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग पर लाल चौक बस स्टैंड पर किसानों का धरना 574 दिनों से जारी है। किसान सभा तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर के नेतृत्व में किसान नहर की मांग और स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे हैं। आज की धरना अध्यक्षता सक्रिय किसान सदस्य प्रभुराम सैनी ने की। क्रमिक अनशन पर शेखावाटी नहर आन्दोलन के प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री बैठे हैं। किसान सभा तहसील कमेटी चिड़ावा की एक टीम आज नरहड़ ग्रामीण क्षेत्र के सहायक अभियंता बिजली विभाग को स्मार्ट मीटर के विरोध में ज्ञापन सौंपेगी।
चिड़ावा किसान सभा की विभिन्न टीमें अलग-अलग स्थानों पर ज्ञापन देने, नहर सत्याग्रह को सुचारू रखने और हाईटेंशन बिजली लाइनों का मुआवजा जैसे कार्यों में सक्रिय हैं। इन सभी गतिविधियों का नेतृत्व तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर कर रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि पहले सभी बिजली पावरहाउस शहरी और ग्रामीण इलाकों को सूचित किया जाएगा। उसके बाद भी विभाग व कर्मचारी नहीं मानेंगे तो फिर लाठी-डंडों से उनका सामना करना पड़ेगा।
किसानों का कहना है कि वे पानी के लिए संघर्षरत हैं जिसकी सुनवाई नहीं हुई है। उपर से स्मार्ट मीटर लगाकर जनता के पैसे को बर्बाद करना सरकार की हठधर्मिता और नौकरशाही है। धरने पर आज महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा सुनीता साईं पंवार, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, प्रभुराम सैनी, रोहिताश कुमावत, राजेश चाहर, रुपेंद्र कुमार, हरसीत नरगेश गौठ, शाहरुख खान किढवाना, रोहिताश कुमावत पिचानवां, काजल, भूरसिंह लुहार आदि उपस्थित रहे।