[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लायंस क्लब सरदारशहर के अध्यक्ष बने किशारे भारद्वाज:माहेश्वरी भवन में पदस्थापना कार्यक्रम आयोजित, सामाजिक कार्यों का लिया संकल्प


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

लायंस क्लब सरदारशहर के अध्यक्ष बने किशारे भारद्वाज:माहेश्वरी भवन में पदस्थापना कार्यक्रम आयोजित, सामाजिक कार्यों का लिया संकल्प

लायंस क्लब सरदारशहर के अध्यक्ष बने किशारे भारद्वाज:माहेश्वरी भवन में पदस्थापना कार्यक्रम आयोजित, सामाजिक कार्यों का लिया संकल्प

सरदारशहर : लायंस क्लब सरदारशहर डायमंड की ओर से माहेश्वरी भवन में क्लब का पदस्थापना व चार्टर नाइट कार्यक्रम ‘परवाज’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंजना भोजक ने किया। मीडिया प्रभारी अंजना भोजक ने बताया कि क्लब के पदाधिकारियों को पदस्थापना अधिकारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सुधीर वाजपेई ने शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर भारद्वाज, सचिव सुशील भोजक और कोषाध्यक्ष घनश्याम बोचीवाल समेत नई कार्यकारिणी ने पद संभाला।

इस अवसर पर चार नए सदस्यों – शौकत अली, विपिन गोयल, प्रभुदत्त भोजक और सुरज शर्मा को डिस्ट्रिक्ट सचिव लीडरशिप लायन डॉ. कमल वशिष्ठ ने शपथ दिलाकर सदस्यता ग्रहण कराई। कार्यक्रम में लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233E-1 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन सुधीर वाजपेई मुख्य अतिथि रहे।

विशिष्ट अतिथियों में डिस्ट्रिक्ट सचिव लीडरशिप लायन डॉ. कमल वशिष्ठ, डिस्ट्रिक्ट सचिव ओरियंटेशन लायन प्रदीप शेरवाला और रीजन चेयरमैन लायन डॉ. एन.के. नरूका ने संबोधित किया। लायंस सचिव आसकरण सोनी ने सत्र 2024-25 का सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सुशील भोजक को सत्र 2024-25 का ‘लायन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार दिया गया।

निवर्तमान अध्यक्ष लायन पुरूषोतम जैसनसरिया ने मित्तल महिला काॅलेज की छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए 1,10,200 रुपये का चेक प्राचार्य मृत्युंजय पारीक को भेंट किया गया। प्रांतपाल लायन सुधीर वाजपेई ने क्लब के सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट पिन लगाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में झुंझुनू, चूरू, रतनगढ़, तारानगर और फतेहपुर शेखावाटी की क्लबों ने भी भाग लिया। बाहर से आए अतिथियों का क्लब के सदस्यों ने स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक अनिल गोयल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अंजना भोजक और रेखा निर्वाण ने किया।

Related Articles