चूरू विधानसभा में मरूस्थलीय जिला के कार्यक्रम के तहत 15 करोड़ की लागत से बनेगी सड़के
चूरू विधानसभा में मरूस्थलीय जिला के कार्यक्रम के तहत 15 करोड़ की लागत से बनेगी सड़के
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण के प्रयासो से चूरू जिले को मरूस्थलीय जिला घोषित करवाने पर होने वाले लाभ प्राप्त होने लग गये है राज्य सरकार ने बजट 2025-26 के तहत चूरू के मरूस्थलीय जिला होने पर चूरू विधानसभा में 15 करोड़ की लागत से सड़के बनवाने की स्वीकृति जारी की है जिसमें 10 करोड़ की लागत से सड़को पर कारपेट किया जायेगा एवम् 5 करोड़ की लागत से नई सड़को का निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुऐ कहा कि उन्होने जिले को मरूस्थलीय जिला घोषित कर यहा विकास के कई कार्य करना सुनिश्चित किया। उन्होने कहा कि इन सड़को के निर्माण से आमजन की समस्याओं का समाधान होगा। वही ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के आवागमन में सुविधा होगी। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुऐ कहा कि प्रदेश सरकार क्षैत्र के विकास के लिए सकारात्मक कदम उठा रही है। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुऐ कहा कि आने वाले समय में और भी कई विकास कार्य किये जायेगे और सड़क निर्माण के लिए इलाको को चिन्हित कर सड़क निर्माण करवाई जायेगी।
इस स्वीकृति के लिए जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला, विधानसभा संयोजक पदमसिंह राठौड़, प्रधान दीपचन्द राहड़, पूर्व प्रधान विक्रम कोटवाद, जिला प्रमुख वन्दना आर्य, उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण का आभार जताया। चूरू नगर मण्डल महामंत्री चन्द्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि कोटवाद ताल से बुचावास बोर्डर, दुधवाखारा से नरसीपुरा, सहनाली छोटी से जुहारपुरा, सरदारशहर रोड़ से रामदेवरा, सिरसला से बास ढाकान,लाखाऊ स्टेण्ड से बरड़ादास आसलू स्टेशन वाया अण्डर ब्रिज, लादड़िया स्टेण्ड से बणी का बास, सामुदायिक भवन से कोअवाद टिब्बाख् रामपुरा कोटवाद रिबिया, बिसाउ चौकी से बालरासर तंवरान राणासर दान्दू, पोटी बस स्टेण्ड से पोटी गांव जसरासर, कबीर बस्ती से बूटियां , रामपुरा बास जसरासर, बूटिया रोड़ से रामकुमार लुगरिया की ढाणी तक, कोटवाद ताल कोटवाद टिब्बा जोड़ी, सातड़ा से मोलीसर बड़ा, धिरासर से देराजसर रोड़ निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है।