[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन:युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर लिया भाग 33 यूनिट रक्त संग्रहित किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन:युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर लिया भाग 33 यूनिट रक्त संग्रहित किया

जसरापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन:युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर लिया भाग 33 यूनिट रक्त संग्रहित किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : जसरापुर ग्राम पंचायत के पीपली बस स्टैंड के पास एक निजी दुकान एस के स्टूडियो में शुक्रवार को सुमित धानिया के सौजन्य से राजप्रि फाउंडेशन झुंझुनूं के तत्वावधान में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजक सुमित धानिया ने बताया कि गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर के डॉक्टर सुनील की टीम द्वारा 33 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया।आशीष नारनौलिया ने बताया कि राजप्रि फाउंडेशन के सौजन्य से पिछले पांच वर्षों से लगातार अलग-अलग गांवों में रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी मरीज को रक्त के अभाव में अपनी जान न गंवानी पड़े।

इस मौके पर समाजसेवी प्रवीण भोजगढ़िया ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है, क्योंकि हमारा एक छोटा सा प्रयास किसी अनजान जरूरतमंद को नई जिंदगी दे सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे रक्तदान को अपनी जिम्मेदारी समझें और हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए, ताकि ब्लड बैंकों में कभी कमी ना हो और जरूरत के वक्त किसी मरीज की जान समय पर बचाई जा सके। इस मौके पर प्रदीप, प्रवीण भोजगढ़िया, संदीप, रामेश्वर लाल, महेंद्र, वीरेंद्र भगत, मोहनलाल, नितेश, उमेश, कुलदीप, ईश्वर लाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles