खेतड़ी के करमाड़ी में प्राथमिक स्कूल की जर्जर छत से 65 बच्चों की पढ़ाई खतरे में: कभी भी हो सकता है बड़ा हातसा,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
खेतड़ी के करमाड़ी में प्राथमिक स्कूल की जर्जर छत से 65 बच्चों की पढ़ाई खतरे में: कभी भी हो सकता है बड़ा हातसा,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के करमाड़ी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल की छत जर्जर हालत में होने से बच्चे भय के साए में पढ़ने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने स्कूल भवन की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।ग्रामीण उमेश कुमार ,ओमप्रकाश, सचिन, अंकित ने बताया कि करमाड़ी गांव में राज्य सरकार की ओर से संचालित इस स्कूल का भवन करीब 25 साल पुराना है। समय-समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण छत काफी कमजोर हो गई है। हाल ही में हुई बरसात के कारण छत का पलस्तर गिरने लगा है, जिससे बच्चों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में आसपास के मजदूर और किसानों के करीब 65 बच्चे पढ़ते हैं। इसी भवन में एक कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र भी चलता है, जहां करीब 15 छोटे बच्चे आते हैं। ग्रामीणों ने पहले भी स्कूल भवन की मरम्मत को लेकर प्रशासन और शिक्षा विभाग को अवगत करवाया था, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। दो दिन पहले भी छत का मलबा गिरा, गनीमत रही कि उस समय कोई बच्चा मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि बच्चों के भविष्य और सुरक्षा को देखते हुए स्कूल भवन की जल्द मरम्मत करवाई जाए, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।