घोड़ीवारा बालाजी मंदिर में कावड़ियों के लिए सेवा शिविर
घोड़ीवारा बालाजी मंदिर में कावड़ियों के लिए सेवा शिविर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : सावन माह की पवित्रता और शिवभक्ति से सराबोर माहौल के बीच सीकर-झुंझुनूं मार्ग स्थित घोड़ीवारा बालाजी मंदिर परिसर में शनिवार को कावड़ियों के लिए विशेष सेवा शिविर आयोजित किया गया। शिव मंदिर के पुजारी नारायण शर्मा ने बताया कि शिवा क्लब परिवार झुंझुनूं एवं स्थानीय शिवभक्तों के सहयोग से यह सेवा शिविर हर शनिवार लगाया जाता है।
शिविर में कावड़ यात्रियों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता, दवाई और ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई। साथ ही शिवभक्तों द्वारा भोलेनाथ के भजनों की सुंदर प्रस्तुति से मंदिर परिसर में भक्ति की रसधारा बहती रही।
इस मौके पर पुजारी केदारमल शर्मा के सानिध्य में भगवान शिव का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शिवभक्तों ने भोलेनाथ के जयकारों के साथ सेवा शिविर की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन जारी रखने की कामना की।