[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस के सरगोठ के राजकीय विद्यालय में प्रवेशोत्सव:60 नए बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत, एसीबीईओ ने पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस के सरगोठ के राजकीय विद्यालय में प्रवेशोत्सव:60 नए बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत, एसीबीईओ ने पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रींगस के सरगोठ के राजकीय विद्यालय में प्रवेशोत्सव:60 नए बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत, एसीबीईओ ने पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रींगस : रींगस के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर स्थित गणपति धाम के पीछे रामदेव नगर सरगोठ की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (एसीबीईओ) खंडेला भवानी सिंह मीणा ने नव प्रवेशित 60 बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधे लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मीणा ने जीवन में पेड़-पौधों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी और आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

विद्यालय प्रधानाध्यापक ममता तिवाड़ी और कर्मचारी महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि एसीबीईओ भवानी सिंह मीणा के नेतृत्व में विद्यालय के विद्यार्थियों, स्टाफ कर्मचारियों, अभिभावकों और क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने आम, केला, नीम सहित अनेक फलदार और छायादार पौधे लगाए। सभी ने इन पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम से पहले एसीबीईओ मीणा ने विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इनमें निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, पुस्तकालय व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था और मिड डे मील की व्यवस्था शामिल थी। उन्होंने इन व्यवस्थाओं पर विद्यार्थियों और शिक्षकों से संवाद भी किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पंचायत प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रक्षा चौधरी, सत्यनारायण आचार्य, ममता बोचल्या, अनिषा जोया, महेंद्र जाट, छीतरमल जाट, गंगा शर्मा सहित विद्यालय के विद्यार्थी, स्टाफ कर्मचारी, अभिभावक और क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Related Articles