[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्मार्टमीटर से हर 15 मिनट में लोड चेक कर सकते:ऊर्जा मंत्री बोले-फ्यूचर में बिजली लोड कम आने जैसी समस्या नहीं होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

स्मार्टमीटर से हर 15 मिनट में लोड चेक कर सकते:ऊर्जा मंत्री बोले-फ्यूचर में बिजली लोड कम आने जैसी समस्या नहीं होगी

स्मार्टमीटर से हर 15 मिनट में लोड चेक कर सकते:ऊर्जा मंत्री बोले-फ्यूचर में बिजली लोड कम आने जैसी समस्या नहीं होगी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज सीकर के खाटूश्याम मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में बाबा खाटूश्याम के दर्शन किए। दर्शनों के बाद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा- स्मार्ट मीटर के जरिए उपभोक्ता हर 15 मिनट में अपने घर का बिजली का लोड चेक कर सकता है। इतना ही नहीं डिपार्टमेंट भी इसके जरिए स्टडी करके अपने संसाधनों को अपग्रेड कर सकता है।

स्मार्ट मीटर पर बोलते हुए मंत्री हीरालाल नागर ने कहा- स्मार्ट मीटर लगाने के बाद जब कई बार बिल ज्यादा आता है तो उपभोक्ता को लगता है कि मीटर की वजह से बिल ज्यादा आया है। ऐसा कुछ भी नहीं है। इस मीटर में ऐसा सिस्टम है कि उपभोक्ता रोजाना हर 15 मिनट में अपने मोबाइल के जरिए चेक कर सकता है कि घर में बिजली का लोड कितना चल रहा है।

स्मार्ट मीटर से पूरा डाटा हमारे पास होगा

उपभोक्ता को लगता है कि बिजली का लोड ज्यादा चल रहा है तो वह अपने घर के बिजली उपकरणों को बंद करके लोड को कम कर सकता है। इससे उसका खर्च कम होगा। स्मार्ट मीटर से आने वाले समय में विभाग को भी यह फायदा मिलेगा कि हम जीएसएस की कार्यप्रणाली से स्टडी कर सकेंगे।

वहां हमारे पास पूरा डाटा रहेगा। यदि कहीं कैपेसिटी 70 से 80% हो गई तो वहां सिस्टम अपग्रेड करने में सक्षम रहेंगे। यदि किसी ट्रांसफॉर्मर पर लोड ज्यादा हो गया तो उस बारे में भी जानकारी रहेगी। ऐसे में उसकी क्षमता भी बढ़ सकेगी। वर्तमान में कई उपभोक्ताओं की समस्या होती है कि लोड कम आ रहा है और लाइट डीम आ रही है लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद ऐसी समस्या नहीं होगी।

मंदिर में दर्शन करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर।
मंदिर में दर्शन करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर।

बारिश रुकते ही वापस शुरू होगा बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने का काम

मंत्री हीरालाल नागर ने कहा- जब पिछली बार में खाटू में दर्शन करने के लिए आया था तब स्थानीय लोगों ने नया जीएसएस शुरू करने की मांग की थी। जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है। लोगों ने बिजली के तार अंडरग्राउंड करने की मांग की थी। करीब 35 किलोमीटर लंबी बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड करने का काम शुरू किया गया था। जिसमें से 6 किलोमीटर के करीब काम पूरा हो चुका है। लेकिन वर्तमान में बारिश का सीजन होने के चलते काम रुका हुआ है।

जैसे ही बारिश का सीजन खत्म हो जाएगा तो काम वापस शुरू होगा। जो संबंधित ठेकेदार है उसे पाबंद किया जाएगा। यदि काम में देरी होती है तो पेनल्टी लगाई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। खाटू देश का विख्यात धार्मिक स्थल है। जहां पर लोग निशान लेकर आते हैं,ऐसे में उनके बिजली की लाइनों से टकराने का अंदेशा भी रहता है। ऐसे में हमारी मंशा है कि कोई हादसे की संभावना न रहे।

डेढ़ करोड़ स्मार्ट मीटर के टेंडर गहलोत राज में हुए

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा- आज विपक्ष में कांग्रेस स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही है। उन्हीं के समय 5.50 लाख मीटर लगाए गए। तब उन्होंने कोई विरोध नहीं किया। करीब डेढ़ करोड़ स्मार्ट मीटर के टेंडर अशोक गहलोत सरकार ने किए थे लेकिन कोर्ट केस होने के कारण टेंडर फाइनल नहीं हुए थे, जो टेंडर प्रक्रिया उन्होंने शुरू की थी,उसी के अनुरूप हमने टेंडर पूरा करके काम शुरू किया है। यह लोग स्मार्ट मीटर का विरोध नहीं कर रहे। यह कांग्रेस की इस समय की नीति का विरोध कर रहे हैं। अशोक गहलोत खुद कह चुके हैं कि बदलाव किया जाना चाहिए,लोगों की भ्रांतियां दूर की जानी चाहिए।

Related Articles